दिल्ली की ठंड में जब हर कोई अपने घर के आराम में लिपटा हुआ होता है, मैं एक अलग ही सफर पे निकल चुका था। सनी - मेरा सबसे अच्छा दोस्त - अमेरिका चला गया था अपना मास्टर का कोर्स पूरा करने के लिए। उसके जाने के कुछ महीने बाद ही उसके पापा, शेखर अंकल, बीमार पड़ गए। डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की वजह से उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा था। सनी ने मुझे कॉल पे कहा, "यार प्लीज़ पापा का ध्यान रख ले... वो अकेले हैं, मुझे टेंशन होती है।" मैं कुछ नहीं कह सका, सिर्फ हां बोला और अगले ही दिन उनके घर शिफ्ट